Thursday, April 7, 2022

Inventory Vouchers (इन्वेंटरी वाउचर) Hindi

Types of Inventory Vouchers:-
1. Purchase Order.
2.Sales order
3. rejection Inward
4. Rejection outward.
5.Stock Journal
6 Delivery Note
7. receipt Note
8. Physical Stock.

1. Purchase Order( Alt +F4) :-business मैं good purchase करने के लिए Supplier को जो Order देते हैं उसको Tally में purchase Order  के नाम से जानते हैं Purchase order buyer और Supplier  के बीच में एक लिखित Document होता है जिसमें खरीदने वाला उस Supplier से गुड्स Goods के लिए Acquire करता है मतलब कोई वस्तु Cash में ना Purchase करके उस वस्तु or  सामान को पहले order करते हैं फिर उसके साथ bill के आ जाने के बाद ही उसे भुगतान (Payment) करते हैं
"जब हम कोई सामान खरीदने के लिए इसी को order देते हैं तो वह Purchase कहलाता है"

2. Sales Order ( Alt + F5):-जब कभी किसी कंपनी या हमारे बिजनेस में हमें कोई order देता है कुछ सामान का कि आपको इतना सामान देना है हमें.,

जब Company,  Customer से goods Suppy करने के लिए Order मिलता है कि आप इस Date में इस Quantity में माल को आपको इस Customer तक सप्लाई करना है तो इसी Process को हम Sales Order कहते हैं 

3. Rejection Inward :- Customer के द्वारा Goods वापस करने की Entry इसमें की जाती है.

4. Rejection Outward:- कोई Company नया (हमारे बिजनेस) में सामान खरीदने के बाद जब वापस करती है उसकी Entry इसमें की जाती है

5. Stock Journal Voucher:-जब कंपनी अपने गोडाउन से माल को ट्रांसफर करती है तो इसकी एंट्री स्टाफ जनरल वाउचर में की जाती है
6. Delivery Note :- माल की Delivery के साथ जो Receipt भेजी जाती है उसे Delivery Note कहां जाता है
7. Receipt Note :- जब हम कोई माल Order करते हैं तो उसके साथ हमें एक Receipt भेजी जाती है उसे Receipt Note कहा जाता है

8. physical Stock :-इस Option के द्वारा हम लोग जानते हैं कि हमारे पास इतना माल बचा हुआ है (Stock Available)

Note :- HSN stands for Harmonised System of Nomenclature code. This is a 6-digit code .
SAC stands for Servicing Accounting Code and is used to classify services instead of goods. All services tend to begin with the number 99.

No comments:

Post a Comment