Natural Resources (प्राकृतिक संसाधन): - प्राकृतिक संसाधनों को हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाता है इससे हमें अलग-अलग प्रकार के goods और Service प्रोवाइड होती हैं जैसे कि plant, animals,and microbes, air, Water,soil, mineral, Climate and Solar energy. जो कि हमारे सभी प्रकार की जरूरतें जैसे शारीरिक ,सामाजिक ,आर्थिक, प्राकृतिक ,और भी कई प्रकार की जरूरतों को पूरा करता है Types of Natural Resources:- 1. Renewable (नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन) 2.Non Renewable (अनवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन) 1. Renewable resources:- ऐसे संसाधन जिनको दोबारा उपयोग किया जा सके , जिनकी पुनरावृति(Replenish) हो सके ऐसे संसाधन नवीकरणीय संसाधन (Renewable Natural Resources) जैसे कि कह सकते हैं सूर्य का प्रकाश,(Wind energy) पवन ऊर्जा आदि ऐसे संसाधनों को बार-बार उपयोग में लाया जा सकता है कुछ नवीकरणीय संसाधन recycle होते रहते हैं जैसे कि पेड़ पधे जंगल जानवर की life cycle होती है जिससे वह पैदा होते हैं खत्म हो जाते हैं फिर पैदा होते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी कोई लाइफ साइकिल नहीं होती लेकिन वह है खुद को r...