Tally Cost center(multiple Branch)

Cost Centre :- कौशल सेंटर का प्रयोग हम तब करते हैं जब हमारी कंपनी की कई सारी ब्रांच होती हैं जैसे कि मान लीजिए हमारी कंपनी की ब्रांच एक दिल्ली में है एक नोएडा में है और उन कंपनियों की डिटेल हम चेक करना चाहते हैं इसके लिए हम लोग Cost Centre का प्रयोग कर सकते हैं अर्थात किस ब्रांच ने कितनी sale कितनी Purchase की है यह चेक करने के लिए कॉल सेंटर का उपयोग किया जा सकता है expeces check करना चाहते हैं तो भी इसका Use कर सकते हैं GateWay of Tally > F11 > account Feature * Maintain Cost Centres - Yes * More Than one Payroll/Cost Centre - Yes Save( Ctrl + A) Create Multiple Branch GOT > Account Info > Cost Centres > Multiple Cost Centre > Create #यहां पर मेन ब्रांच बनाई जाएगी और बाद में उसकी कैटेगरी बनाई जाएंगी, मेन ब्रांच को प्राइमरी में ले सकते हैं #पहले आपको मेन ब्रांच बनानी होगी जो कि प्राइमरी ग्रुप के अंदर आएगी उसके बाद उस लेजर को सेव कर दिया जाएगा फिर दोबारा मल्टीपल लेजर्स को ओपन करेंगे #अब हम जो भी ब्रांचेस बनाएंगे उसको हेड ऑफिस के अंतर्...