Forest को latin शब्द "Foris" से लिया गया है जिसका अर्थ होता है"outside". Forest एक biotic Community है जिसमें पेड़ पौधे और वनस्पति आती है जोकि दुनिया में फैली हुई है, भारत में करीब 20% geographic Area मैं वन फैला हुआ है वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि 33 परसेंट वन इस दुनिया में फैले हुए हैं लेकिन यह धीरे-धीरे 12 परसेंट हो गया है हमें जंगलों को सुरक्षित रखने की कोशिश करनी चाहिए वरना Forest धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे.
Function of Forest
1. यह बहुत महत्वपूर्ण , लाभदायक हैं मानव और प्रकृति के लिए
2. वनों में बहुत सारे पेड़ पौधे जानवर निवास करते हैं
3. यह है वर्षा के पानी को भी Recycle करता है
4. यह है तापमान तथा मौसम को भी संतुलित (maintain/moderate) करके रखता है
5. यह मिट्टी के कटाव (soil erosion)से मिट्टी को बचाता है
6. वन हवा (air) को भी प्रदूषित (polluted)होने से बचाते (prevent)हैं तथा प्रदूषण को कम करते हैं
Uses of Forest
1.Commercial uses(व्यवसायिक) :-
जंगलों से लकड़ी मिलती है जो जलाने काम आती है, लकड़ी की सप्लाई बड़े-बड़े उद्योगों के लिए भी किया जाता है जहां पर पेपर फर्नीचर (Furniture)बनाया जाता है और जंगलों से कई और छोटी-छोटी चीजें भी मिलती हैं जैसे Gum, dyes. कई animals product जैसे शहद, horn, Ivory(हाथी दांत). और कई जगह पर जंगलों में खुदाई की जाती है डैम बनाए जाते हैं और भी कई कार्य किए जाते हैं
2. Ecological uses(पर्यावरणीय) :-
*Production of oxygen: photosynthesis के द्वारा ऑक्सीजन प्राप्त होती है जो कि जीवन के लिए बहुत जरूरी है
*Reduce Global warning:- Carbon di oxide को कम करती है तथा ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ने से रोकती है
*Soil Conservation:-हवा तथा पानी के द्वारा जो मिट्टी का कटाव होता है उस से भी बचाती
*जंगल कई प्रकार के जहरीली गैसों तथा ध्वनि प्रदूषण से बचाती है तथा जंगल जंगली जानवरों और पेड़ पौधों का घर भी होता है
Reason For Deficiency of forest(वन की कमी का कारण): -जैसा कि हम लोग जानते हैं कि जनसंख्या वृद्धि दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से हो रही है और उसके लिए अलग-अलग चीजों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है जैसे घर के लिए जमीन दवाइयां लकड़ी ईंधन जिस कारण वह Forest को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा रहा है
Deforestation (जंगल का कटाव) :- ऐसी प्रक्रिया जिससे जंगलों को धीरे-धीरे काटा जा रहा हूं यानी के मनुष्य के द्वारा जंगल को खत्म किया जा रहा हो वह है Deforestation कहलाता है
Cause of deforestation
1 Development Project :-कई प्रोजेक्ट होते हैं जिन्हें जंगलों में बनाया जाता है उसके लिए भी जंगलों को काटा जाता है (big dam, hydro electric project)
2 Mining operation :-जब किसी खनिज पदार्थ (mica, Coal)के लिए वहां पर माइनिंग की जाती है तो जंगल को काटा जाता है
3.Raw material for industries :-लकड़ी का इस्तेमाल बड़े बड़े कारखानों में होता है जहां पर फर्नीचर पेपर बनाए जाते हैं
4.fuel requirement :-कई बार जो जनजातियां होती है वह लकड़ी का इस्तेमाल करती है आग जलाने के लिए
5.shifting Cultivation :-कई बार प्राकृतिक वन को हटाकर वहां पर सिर्फ एक ही प्रकार के पेड़ को लगाया जाता है
6.Forest fires :-कई बार जंगलों में आग लगने से बहुत ज्यादा जंगल बर्बाद हो जाता है
7.over Gazing:-मवेशियों (Cattle)के द्वारा अधिक चढ़ने के कारण खेती की भूमि कम (reduce)होती जा रही है
जंगलों को काटने के दुष्परिणाम हो सकते हैं (Consequence of Deforestation)
1 Economic Loss
2.Loss of biodiversity
3.Destructs the habitate vof various species
4. global warning increase
5. soil erosion
Preventive Measure (कैसे बचाया जाए)
1. नए पौधों को लगाया जाए और टिंबर की लकड़ी को कम काटा जाए
2. लकड़ी को जलाने से लोगों को रोका जाए
3. जो forest pests जंगलों को खराब करते हैं उन पर pesticides का उपयोग किया जाए
4. मवेशियों को control किया जाए कि वह ज्यादा न chare
6.जंगलों तथा वनों का महत्त्व सभी को बताया जाए लोगों को जागरूक किया जाए
7. जंगलों को बचाने के लिए कानून भी बनाए जाएं
Major Activities in Forest:
Timber Extraction:- लकड़ी का use आजकल घरों में बिल्डिंगों में फर्नीचर के लिए काफी बढ़ गया है, और लकड़ी के product भी बनाए जाते हैं जो कि कई वर्षों से चला आ रहा है इस कारण से जंगलों को तो नुकसान होता ही है साथ में पशु पक्षियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है जितना ज्यादा आप टिंबर यानी जिन लकड़ियों के द्वारा सामान बनाए जाते हैं उन्हें काटा जाता है ,बाद में उससे घरों में उपयोग में लाया जाता है लेकिन इससे जंगलों को बहुत खतरा है क्योंकि ऐसे में वह धीरे-धीरे खत्म होते चले जाएंगे.
Effect
1. Forest खत्म होते चले जाएंगे
2. बाढ़ आने का भी खतरा बढ़ जाएगा पानी का संतुलन भी बिगड़ जाएगा
3.Loss of biodiversity
4. जंगलों में जो जनजातियां निवास करती हैं वह भी धीरे-धीरे खत्म होती चली आएंगी
5.soil erosion
No comments:
Post a Comment