प्राकृतिक संसाधनों को हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाता है इससे हमें अलग-अलग प्रकार के goods और Service प्रोवाइड होती हैं जैसे कि plant, animals,and microbes, air, Water,soil, mineral, Climate and Solar energy. जो कि हमारे सभी प्रकार की जरूरतें जैसे शारीरिक ,सामाजिक ,आर्थिक, प्राकृतिक ,और भी कई प्रकार की जरूरतों को पूरा करता है
Types of Natural Resources:-
1. Renewable (नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन)
2.Non Renewable (अनवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन)
1. Renewable resources:-ऐसे संसाधन जिनको दोबारा उपयोग किया जा सके , जिनकी पुनरावृति(Replenish) हो सके ऐसे संसाधन नवीकरणीय संसाधन (Renewable Natural Resources) जैसे कि कह सकते हैं सूर्य का प्रकाश,(Wind energy) पवन ऊर्जा आदि ऐसे संसाधनों को बार-बार उपयोग में लाया जा सकता है कुछ नवीकरणीय संसाधन recycle होते रहते हैं
जैसे कि पेड़ पधे जंगल जानवर की life cycle होती है जिससे वह पैदा होते हैं खत्म हो जाते हैं फिर पैदा होते हैं.
कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी कोई लाइफ साइकिल नहीं होती लेकिन वह है खुद को recycled कर लेते हैं
नवीनीकरण संसाधन का सबसे अच्छा उदाहरण solar energy जिसमें कोई सीमा नहीं है जितना चाहे आप इस संसाधन का उपयोग कर सकते हैं
2. Non- Renewable Resources:- ऐसे संसाधन जो खुद की पुनरावृति प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा नहीं कर पाते ऐसे संसाधनों को Non Renewable कहा जाता है जो की प्रकृति में बहुत ही limited amount मैं मौजूद हैं जिसे हम बड़ा भी नहीं सकते जैसे कि Fossils Fuel(जीवाश्म ईंधन) petrol ,Coal, Metal(धातुओं) Iron , Cooper, Gold ,Silver . अगर एक बार हमने इन संसाधन का प्रयोग कर लिया तो यह हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे.
Non- Renewable (divided in to 2 types)
A. Recyclable:-ऐसे Non Renewable Resources हम collect कर के उनको Recycle कर सके उन्हें हम Recycle non-Renewable Resources कहते हैं जो कि ज्यादातर non energy minerals होते हैं जो कि पृथ्वी की ऊपरी सतह (ores of aluminium,copper, Mercury)पर पाए जाते हैं उन्हें हम Fertilizer (उर्वरक) लिए उपयोग कर सकते हैं और भी कई खनिज होते हैं जोकि प्राकृतिक अवस्था में पाए जाते हैं (asbestos, clay,Mica etc)
B.
B.Non Recyclable:-जिस को दोबारा Recycle ना किया जा सके fossil fuels,uranium.
Natural Resources and Associated problem:-सबसे बड़ी जो समस्या है प्राकृतिक संसाधन की वह इसलिए है क्योंकि जो खपत (Consumption) है वह अलग अलग ( Unequal)तरीके से हो रही है जैसा कि हम जानते हैं कि जो प्राकृतिक संसाधन है उन्हें बहुत तेजी से उपयोग में लाया जा रहा है क्योंकि जिस प्रकार से जनसंख्या वृद्धि हो रही है तो जो विकसित(developed Country) देश है वह है 50 % ज्यादा तेजी से खपत कर रहे हैं अगर तुलना करते हैं हम जो देश विकसित या विकासशील देश (developing Country)है जो कि देश विकसित हो रहे हैं. उन्नत देश 75% global Industries तथा green house गैसेस produce कर रहे हैं, और जिस प्रकार से देखा जाता है कि जो विकसित देश हैं वह Fossil Fuel को बहुत तेजी से उसकी खपत कर रहे हैं अगर हम तुलना करते हैं विकासशील देशों से.
No comments:
Post a Comment