Thursday, March 24, 2022

Day -1 Environment (Multidisciplinary of Environment)

Unit -1
Multidisciplinary of Environment Study:-Environment जो शब्द है वह फ्रांस के Word "Environner" से लिया गया है जिसका मतलब होता है हमारे चारों तरफ, Environment शब्द को इस प्रकार से बताया गया है कि जो भी Social (सामाजिक), Cultural(सांस्कृतिक) और भौतिक परिस्थितियां हमारे चारों तरफ होती हैं वह है हमारे जीवन पर हमारे विकास पर बहुत बड़ा प्रभाव डालती हैं यह और इस तरह के प्रभाव से हमारे जीवन में बदलाव आते हैं और हमारा जीवन उस प्रकार से ढलने लगता है, इस तरह के प्रभाव जीवित और निर्जीव दोनों चीजों पर होता है और यह जीवन चक्र के हर पहलू में बहुत महत्वपूर्ण होता है.

Segment of Environment:- 4 segment
1. Atmosphere(वायुमंडल)
2. Hydrosphere(जल-मंडल)
3. Lithosphere (स्थलमंडल)
4. Biosphere (जीवमंडल)

Multidisciplinary Nature:-
1. वातावरण बहू शास्त्रीय विज्ञान को मल्टी डिसीप्लिनरी इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें कई ऐसी शाखाएं होती हैं रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान चिकित्सा विज्ञान जीवन विज्ञान कृषि सार्वजनिक स्वास्थ एवं सफाई engineering के बारे में पढ़ना होता है
2. भौतिक विज्ञान को Environment में कह सकते हैं कि जो भी जो भी शिक्षा सूत्रों के हिसाब से, रिएक्शन यानी प्रतिक्रिया , यातायात जैविक प्रजातियों पर किसी भी प्रकार का प्रभाव डालते हैं जो की जीवित चीजें हवा पानी जमीन में रहते हैं उन सब पर कुछ न कुछ प्रभाव होता है
3. वातावरण को समझना बहुत ही कठिन है क्योंकि वातावरण के लिए कई शाखाएं हैं जैसे कि प्राकृतिक सामाजिक और भी कई अन्य शाखाएं जैसे जीवित विज्ञान भूविज्ञान राजनीति विज्ञान नीति विज्ञान कानून तथा धार्मिक चीजों से जो भी मानवता पर प्रभाव पड़ता है वह सब शाखाएं इसके अंतर्गत आती हैं.
4. यह विषय बच्चों को सिखाना चाहता है कि वातावरण में कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं तथा इन समस्याओं को किस प्रकार के तरीके से हल किया जा सकता है.

Scope of Environment (पर्यावरण का दायरा) :-
एनवायरमेंटल स्टडी एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसका दायरा बहुत ही बड़ा है इसमें बहुत सारे क्षेत्र और उनके पहलुओं के बारे में दिया गया है 
1. Natural Resources:-प्राकृतिक संसाधन
2. Ecological and biodiversity परिस्थिति और जेब विविधता
3. Environment pollution and Control प्रदूषित वातावरण और उस पर नियंत्रण
4. Human population and Environment मानव जनसंख्या एवं वातावरण का प्रभाव
5. Social Issue सामाजिक मुद्दे जिनका संबंध वातावरण or विकास से है

यह सभी ऐसे पहलू हैं जो वातावरण की शिक्षा या पढ़ाई के लिए बहुत ही जरूरी क्षेत्र हैं और इनमें भविष्य के लिए कई क्षेत्र भी दी गई है यह सभी
1. Research and development in Environment:(अनुसंधान और विकास):-जो भी निपुण वैज्ञानिक हैं वह वातावरण के बारे में बता सकते हैं कि किस प्रकार की समस्याएं होती हैं तथा उन समस्याओं से किस प्रकार से बचा जा सकता है

Green Advocacy:- इस क्षेत्र में कानून से संबंधित बातें बताई गई हैं कि जो कानून वातावरण से संबंधित चीजों के लिए बनाया गया है जैसे पानी हवा जंगल वन्य जीव अभ्यारण तथा इन्हें प्रदूषित होने से कैसे बचाया जा सकता है उसके लिए क्या प्रावधान होंगे

Green Marketing :- इस क्षेत्र में यह बताया जाता है कि जो भी चीज है यूज की जा रही है वह सही रूप में प्रमाणित होना चाहिए कि वह वातावरण के लिए हानिकारक ना हो इसके लिए कई संस्थाएं काम करती हैं जैसे प्रोडक्ट्स या सामान में इको मार्क और ISO 14000 प्रमाण प्रमाण पत्र की आने वाले सालों में काफी डिमांड होनी चाहिए

Green Media :- वातावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संचार के साधन का यूज़ या उपयोग किया जाना चाहिए जैसे टीवी रेडियो अखबार मैगजीन होर्डिंग आदि का यूज किया जाना चाहिए जिससे वातावरण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके.

Environment Consultancy(सलाहकार):-कई गैर सरकारी संस्थाएं है जो या सरकारी संस्थाएं जो कि लोगों को जागरूक करती हैं तथा वातावरण में किसी प्रकार की अगर कोई समस्याएं पैदा होती हैं तो उनके लिए लोगों को जागरूक करती हैं कि इस प्रकार से हम अपने वातावरण को सही और सुरक्षित रख सकते हैं

No comments:

Post a Comment