Environment वातावरण के बारे में पढ़ना इसलिए जरूरी है क्योंकि दिन प्रतिदिन वातावरण को लोग हानि पहुंचा रहे हैं और इसको अगर बचाया नहीं गया तो सब कुछ खत्म हो जाएगा इसलिए वातावरण के बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है जिसस आने वाली समस्याओं से बचा जा सके आज के समय में बहुत सारे Issues है जिससे मानव जाति को और पृथ्वी को नुकसान हो रहा है अगर इससे रोका नहीं गया तो वातावरण को बहुत नुकसान हो जाएगा जिससे मानव तथा जीवित चीजों को इस पृथ्वी पर रहना नामुमकिन हो जाएगा,
1. Environment Issue being of International :- जैसे कि हम लोग जानते हैं कि वातावरण के कई सारे issue जैसे ग्लोबल वार्मिंग, Ozone Depletion,acid rain, Marin pollution और भी कई ऐसे कारण हैं जिससे Biodiversity को global level पर नुकसान हो रहा है इसलिए इन चीजों को हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनके बारे में लोगों को जागरूक तथा इससे बचने के तरीके निकालने होंगे
2. Problem Cropped in the walk of development :- जैसे human दिन प्रतिदिन विकास की ओर जा रहा है शहरी करण बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां यातायात के साधन तथा Agriculture and Housing etc. वैसे ही वह वातावरण को किसी न किसी प्रकार से खराब करता जा रहा है जैसे फैक्ट्रियों से निकलता chemical. अगर हम लोगों ने इसको अनदेखा किया तो यह वातावरण को प्रभावित करेगा.
3. Explosively increase in pollution :- जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन जनसंख्या की वृद्धि हो रही है, भारत में अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो विश्व की 16% आबादी के लिए 2.4 प्रतिशत जमीन है जिस वजह से Natural resources (प्राकृतिक संसाधन) तेजी से खत्म हो रहे हैं और जमीन में पोषण (Nutrition) की कमी हो रही है जीव जंतु भी प्रभावित हो रहे हैं
4.Need to save Humanity for Extinction :-हमें मानव को बचाना होगा क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि मानव धीरे धीरे इस पृथ्वी से विलुप्त हो जाए अगर इसी प्रकार से Activities होती रहेंगी, तो जिस प्रकार से हम अपने वातावरण को नुकसान पहुंचाते जा रहे हैं
5. Need for wise planning of developing :- हमें विकास के दौरान इस प्रकार की योजनाएं बनानी चाहिए कि जिससे वातावरण को बचाया जा सके और मानव का भी विकास किया जा सके ऐसी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए जोकि Eco-friendly हो,
:- Need For Public Awareness :-
1. Growing population:-(जनसंख्या वृद्धि) :- जिस प्रकार से दिन-प्रतिदिन जनसंख्या वृद्धि हो रही है उस हिसाब से लगता है कि प्राकृतिक साधन जल्दी खत्म हो जाएंगे देखा जाता है कि हर साल करीब 17 Million लोग बढ़ते जा रहे हैं, इस जनसंख्या वृद्धि दर को हमें नियंत्रित करना होगा वरना प्राकृतिक संसाधन जल्दी खत्म हो जाएंगे.
2. Poverty :-(गरीबी):- हमने देखा होगा कि भारत में आमीन और गरीब लोग रहते हैं जिस प्रकार से पर्यावरण को loss पहुंचाया जा रहा है उसका प्रभाव गरीबों पर पढ़ रहा है जो कि खाने के लिए सोने के लिए रहने के लिए आसपास की चीजों पर depend करते हैं क्योंकि हमारे देश में 40% लोग अभी भी गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करते हैं
3.Environment degradation:-(पर्यावरण क्षरण):- जब वातावरण को नुकसान पहुंचाया जाता है तब इसका प्रभाव सबसे पहले गरीब लोगों पर पड़ता है जोकि पूरी तरह से आसपास की चीजों पर निर्भर रहते हैं
4. Agriculture Growth :-(कृषि विकास):- लोगों को कृषि के बारे में भी जागरूक कराना जरूरी है कि वह ऐसे तरीके अपनाएं जिससे हमारे वातावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना पहुंचे
5.Need to increase ground Water :-(भूजल को बढ़ाना) :- यह बहुत जरूरी है कि भूजल को बचाया जाए क्योंकि फैक्ट्रियां और कारखानों से अलग-अलग गंदे chemical निकलते हैं जिससे भूजल प्रदूषित हो रहा है हमें कुछ ऐसा तरीका निकाला चाहिए जिससे कि जो भूजल है उसे साफ सुथरा रखा जा सके और उसको दोबारा प्रयोग किए जाने लायक बनाया जा सके
7. Development & Forest :-हम लोग जानते हैं कि जंगल में अगर कोई नदी वगैरह निकलती है तो उसके आसपास पानी के लिए डैम वगैरह बनाए जाते हैं तथा सिंचाई के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट भी चलाए जाते हैं जिनसे कि पानी का सिंचाई में प्रयोग किया जा सके लेकिन इसके लिए हमें कई जंगलों और पेड़ पधों को काटना होता है और जहां पर ऐसे प्रोजेक्ट बनाए जाते हैं वहां पर लोगों को भी displace करना होता है जिस कारण से जंगलों का जो क्षेत्र है वह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जिसका प्रभाव जंगल के साथ-साथ जंगल के जीव जंतुओं पर भी हो रहा है वह भी धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं इसलिए उन लोगों को वातावरण के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है कि जंगल हमारे जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा है उसे कैसे बचा के रखा जा सकता है
8.Air and water pollution :-आज कल हमने देखा होगा कि बड़े-बड़े फैक्ट्रियां और इंडस्ट्री कारखाने से जहरीली गैस से निकलती है तथा खराब केमिकल निकलता है जिससे पानी तथा हवा दोनों प्रदूषित होते जा रहे हैं और कई सरकारी नियम भी बने हुए हैं लेकिन इसका ठीक तरह से पालन ना हो पाने के कारण हमारे वातावरण को बहुत खतरा बढ़ता जा रहा है इसलिए लोगों को जागरूक कर आना बहुत जरूरी है जिससे कुछ ऐसे जरिए निकाले जाएं की इन चीजों से प्रकृति को बचाया जा सके
No comments:
Post a Comment