Energy Resource(ऊर्जा संसाधनों) : in energy resource is something that can produce heat ,power life ,move object or produce electricity matter that can store energy is called fuel .human energy consumption has growing streetly.
ऊर्जा संसाधन के द्वारा ऊर्जा की प्राप्ति होती है इसके कई सारे संसाधन होते हैं , देखा जाता है कि भारतवर्ष में सबसे ज्यादा कोयला(coal), खनिज तेल (crude oil) पेट्रोलियम petroleum जैसे संसाधनों का प्रयोग किया जाता है कई प्राकृतिक (natural resources)संसाधन भी होते हैं जैसे प्राकृतिक गैस (natural gas)पवन चक्की ( windmill ),सौर ऊर्जा (solar energy) आदि
TYPES OF ENERGY RESOURCES:
1. Renewable energy resource (or)Non conventional energy resources:- नवीकरणीय ऊर्जा या अक्षय ऊर्जा मैं वे सभी ऊर्जा ( Energy) शामिल है जो प्रदूषण (Polluted items) कारक नहीं है तथा जिन के स्रोत(Source) का क्षय ( Loss) नहीं होता या जिनके स्रोत को पुनः प्राप्त किया जा सकता है जैसे पवन ऊर्जा(Wind Energy सौर ऊर्जा (Solar Energy),जल विद्युत ऊर्जा (Water Electricity energy) आदि नवीनीकरण ऊर्जा(Renewable) के उदाहरण है l
2. Non renewable energy resources (or) Conventional energy resources: ऐसे संसाधन जो एक बार उपयोग होने के बाद नष्ट हो जाए तथा उनको नवीकरण ना हो सके अर्थात पुनः प्राप्त ना किया जा सके वह गैर नवीकरणीय संसाधन (Non renewable energy Resources)कहलाते हैं
RENEWABLE ENERGY SOURCES: Energy which can be regenerated.
Merits :-
1. बहुत ज्यादा मात्रा में होना(unlimited supply)
2. ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करता है(provides energy security)
3. विकास अवधारणा में फिट बैठते हैं(fit into sustainable development concept)
4. विश्वास नहीं है तथा सभी जगह प्रयोग किए जा सकते हैं(reliable and the device are modular in size)
6. विकेंद्रीकृत (सभी जगह) ऊर्जा उत्पादन (decentralize energy production)
Types of renewable energy resources:-
1. Solar energy : सूर्य से प्राप्त किरणों (sun rays) में परिवर्तित ( Change)करके बनाया जाता है इसे शौर्य शक्ति के नाम से भी जाना जाता है सूर्य से जो ऊर्जा energy प्राप्त होती है उसे विद्युत ऊर्जा में बदल कर सौर ऊर्जा कहलाता है, Nuclear fusion reaction से सूरज में बहुत अधिक मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न होती है आज के समय में कई प्रकार के माध्यम हैं जिनके द्वारा उस energy को collect किया जा सकता है तथा store किया जा सकता है और उसे use किया जा सकता .
Ex. Solar Cell or photovoltaics Cell or pV cell
Solar battry:-ज्यादा मात्रा में solar cell को एक कतार (Series) में Connect किया जाता है उसे solar बैटरी कहते हैं और उसके द्वारा दूर के इलाकों में power Suppy का उत्पादन किया जा सकता है
Solar water heater :- इसके लिए हमें एक Insulate box को black color से पेंट करना होता है तथा उसे गिलास से ढक दिया जाता है और बॉक्स के अंदर copper coil use की जाती है और टैंक में भरा ठंडा पानी कोयल के माध्यम से बॉक्स के अंदर जाता है और वह उस पानी को गर्म कर देता है तथा दूसरे पाइप के माध्यम से गर्म पानी प्रदान करता है
2. Wind energy: भारत में Wind energy का विकास की शुरुआत 1990 के दशक में हुई और कुछ ही सालों में काफी विकास हुआ है भारत का विश्व में पवन(wind) के द्वारा ऊर्जा उत्पादन में पांचवा स्थान आता है वायु ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने के लिए हवादार जगहों पर पवन चक्की लगाई जाती हैं भारत में पवन चक्की के संयंत्र आपको तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश ,आंध्र प्रदेश ,केरल, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में अधिकतर देखने को मिलती हैं भारत में कुल ऊर्जा का 8 % पवन ऊर्जा (Wind energy)के द्वारा प्राप्त किया जाता है
Problem by Wind Mill.
1. जब पवन चक्की चलती है तो काफी शोर होता है.
2. पक्षी इस ओर से भयभीत हो जाते हैं तथा पंख से टकराने से पक्षियों को नुकसान भी हो सकता है.
3. Ocean energy:
4. Geo thermal energy:(भूतापीय ऊर्जा) Geo thermal खुदाई से पानी या stream द्वारा पृथ्वी से गर्मी निकालने और एक Heat exchange के माध्यम से बिजली में परिवर्तित करना, पृथ्वी की परतों के नीचे melt गरम चट्टानों की मोटी layes जैसे मैग्मा (Megma )कहते हैं यूरेनियम Uraniumऔर पोटेशियम potassium जैसे रेडियोएक्टिव (radioactive material)तत्व कारण लगातार उत्पन्न हो रही ऊष्मा (Energy)का विशाल भंडार (Collection)हजारों साल तक हमारी आवश्यकता ओं की पूर्ति कर सकता है पृथ्वी की सतह के नीचे 30 से 50 मीटर जाने पर औसतन तापमान 10 डिग्री सेल्सियस (degree Celsius)पाई गई है कुछ किलोमीटर नीचे उतरने पर 250 डिग्री सेल्सियस तक प्राप्त हो जाता है ज्वालामुखी क्षेत्रों के आस पास तो यह तापमान और भी कम गहराई पर प्राप्त हो सकता है यदि हम चाहे तो पृथ्वी में इस ऊर्जा स्रोत का उपयोग कर सकते हैं
5. Bio mass energy: biomass पेड़ पौधों से निकलने वाली लकड़ी सूखे पत्ते आगे से हम बायोमास ऊर्जा उत्पन्न कर सकते हैं.
#पशुओं से निकलने वाले मल मूत्र गोबर से भी हम बायोमास ऊर्जा पैदा कर सकते हैं
#कृषि कार्यों में फसलों के अपशिष्ट (खराब पेड़ पौधे)के अपघटन (टूटे-फूटे बचे हुए) से बायोमास उत्पन्न होती है
#शहरों से निकलने वाले गंदे कचड़े, नाले जो खराब कचरा पानी बहता है, और जो भी खराब चीजें होती हैं उनके द्वारा भी बायोमास एनर्जी बनाई जा सकती है
NON RENEWABLE ENERGY SOURCES:
1. Coal: It is a solid fossil fuel.
Disadvantages:
1. When coal is burnt large amount of CO2 is released which causes global
warming.
2. S, N produces toxic gases during burning.
2. Petroleum:
3. Liquefied petroleum gas (LPG):
4. Natural gas:
5. Nuclear energy: किसी परमाणु के नाभिक की ऊर्जा को परमाणु ऊर्जा का जाता है प्रत्येक परमाणु(Atom) के केंद्र में दो प्रकार के कारण (element) होते हैं जिन्हें प्रोटॉन(Proton) और न्यूट्रॉन (Neutron) कहा जाता है Nuclear Power बनाने के लिए nuclear reaction करके बिजली बनाई जाती है इसमें Nuclear fission तथा Nuclear Fusion दो प्रकार की Reaction होती है आज के समय में न्यूक्लियर पावर का ज्यादा प्रयोग होने लगा है इसके लिए Nuclear Fussion के लिए Uranium & Plutonium का प्रयोग अधिक किया जाता है और इसके बड़े-बड़े संयंत्र (Plants )लगाए गए जिस से बिजली उत्पन्न की जाती है
No comments:
Post a Comment