WATER RESOURCES :-
पानी का उपयोग हमारे जीवन में बहुत ज्यादा जरूरी है पानी को हम लोग सिंचाई (irrigation) के कामों में प्रयोग करते हैं और साथ ही साथ बड़े-बड़े कारखाने और घरेलू उत्पाद या घर के कामों में भी बहुत ज्यादा ही उपयोग करते हैं
Uses :-
1. यह हमारे जीवन के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है
2. पानी का प्रयोग कई सारी शाखाओं में किया जाता है जैसे खेती किसानी में बड़े बड़े कारखानों में घरों में environmental activities में तथा सबसे ज्यादा शुद्ध पानी का प्रयोग Human करता है
3. कोई भी जीव-जंतु पेड़-पौधे बिना पानी के जीवित नहीं रह सकते अगर जब कभी हमारे शरीर में थोड़ी सी भी पानी की कमी हो जाती है तो हम लोग प्यास लगने से बेहाल होने लगते हैं और अगर हमारे शरीर में 10 % पानी की कमी हो जाए तो हमारा चेहरा मुरझाने लगता है
Hydrological Cycle :
Distribution Of Water Resources :
Under ground Water :
जल धरती की सतह के नीचे चट्टानों के द्वारा या मिट्टी के द्वारा वह है किसी तरीके से जमीन के अंदर एकत्रित हो गया है भूजल एक मीठे पानी के स्रोत के रूप में एक प्राकृतिक संसाधन है मानव के लिए जल की प्राप्ति का एक मुख्य स्रोत भूजल के अंतर्गत आने वाले जल भरे (Aquifers) है जिन्हें को और नलकूपों द्वारा पानी निकाला जाता है
Effects of over utilization of water :-
1. Decrease of ground water: अगर हम लोग ज्यादा प्रयोग करेंगे तो पानी का स्तर कम हो जाएगा, वर्षा का कम होना तथा घर मकानों को इस तरह से बनाया जाना जिससे पानी जमीन में इकट्ठा नहीं हो पाता, l permeability (जितनी ज्यादा पर मैं permeability होगी उतना ही पानी जमीन की नीचे आराम से जा सकता है)
2. Drying up of wells :- अगर हम लोग जरूरत से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करेंगे या ग्राउंड वाटर का तो इसका Level धीरे धीरे कम होता चला जाएगा और वह दोबारा regenerates नहीं हो पाएगा इतने जल्दी, और कोई सूखने का एक बड़ा कारण यह भी है कि जगह जगह पर BORE भी होने लगे हैं
3.Pollution of water: जहां पर खेती होती है उस जमीन के पास जो भूजल है वह कम होता जाएगा क्योंकि पानी में नाइट्रोजन मिल जाएगी जिससे पानी प्रदूषित हो जाएगा
4. Intrusion of salt water :- Coastal Area , समुद्र किनारे क्या जो ग्राउंड वाटर है वह समुद्र के Contact में आने से नमकीन होता चला जाएगा जिससे पीने के पानी की shortage होगी
REASONS FOR DECLINE OF GROUND WATER
1. Population explosion: पृथ्वी पर जिस प्रकार से जनसंख्या वृद्धि दर बहुत तेजी से बढ़ रहा है उसे देखते हुए यह लगता है कि पानी की खपत भी बढ़ रही है और जिस प्रकार से यह सब हो रहा है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि पानी की शॉर्टेज बहुत ज्यादा कुछ ही सालों में हम सबको Face करनी पड़ सकती है
2.Overutilization of Surface and Groundwater: हम जानते हैं कि पानी का उपयोग मनुष्य कई कार्यों में करता है जैसे खेती किसानी और फैक्ट्री और कारखानों में लेकिन कारखानों से जो दूषित पदार्थ निकलता है वह पानी या नदी तालाब में मिला दिया जाता है जिससे कहीं ना कहीं पानी प्रदूषित हो रहा है और जल का Level कम हो रहा है
3.Deforestation: जिस तरह से देखा जाता है कि पेड़ों को Cutting होता है उससे हमारे जंगल धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं और पेड़, पौधे ,जंगल पानी को जमीन में Collect/hold कर के रखते हैं लेकिन जब जंगल ही नहीं रहेंगे तो उस पानी को कैसे Collect/absorb कर के रखा जाएगा इससे पानी का स्तर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग समस्याएं पैदा करेगा कहीं सूखा होगा तो कहीं बाढ़ आएगी क्योंकि पेड़ पौधे पानी को absorb करके रखते हैं
4. Rain fall: देखा जाता है कि कहीं-कहीं वर्षा बहुत कम होती है और कहीं-कहीं वर्षा बहुत ज्यादा हो जाती है', और हमारे पास अच्छे reservoirs भी नहीं है कि यहां पानी को इकट्ठा करके रखा जा सके
FLOOD (बाढ़) पानी का जब ओवरफ्लो होने लगता है तब बाढ़ के आसार हो जाते हैं यानी के जब पानी अधिक मात्रा में किनारों नदियों से ऊपर बहने लगता है यानी के उनकी क्षमता से ज्यादा जब पानी नदियों तालाबों में आ जाता है तो बाढ़ जैसे हालात बनने लगते हैं
1. CAUSES OF FLOOD : जब बहुत ज्यादा वर्षा होती है और जो बर्फ जमी हुई है वह वह भी पिघल रही है जिससे धीरे-धीरे पानी का लेवल बढ़ता चला जा रहा हैकई बार डैम से जो पानी छोड़ा जाता है वह अत्यधिक मात्रा में होता है, पेड़ पौधे तथा जंगलों का कटाव भी एक बहुत बड़ा कारण है
2. EFFECT OF FLOOD: जब बाढ़ आती है तो पानी चारों तरफ के क्षेत्र में फैल जाता है जिससे कई सारी चीज है उसमें डूब जाती हैं तथा जो Cultivation (खेती की भूमि) जमीन होती है वह भी प्रभावित होती है तथा जो सभ्यता है या जहां पर लोग रह रहे हैं वह भी प्रभावित होता है
3.FLOOD MANAGEMENT:-बाढ़ को व्यवस्थित या उससे बचना के कई उपाय हैं हमें डैम बनवाने चाहिए और Channel की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे पानी Flow पर नियंत्रण किया जा सके, बाढ़ आने से पहले उसके बारे में पता लगाकर, पहले उसकी सही व्यवस्था की जाए (Forecasting Flood Warning) तथा हमें पेड़ पौधों और जंगलों को बचाना चाहिए और नए पेड़ पौधे लगाना चाहिए.
DROUGHT: जहां पर पानी कमी होती है वहां पर सूखा पड़ने का अंदेशा ज्यादा होता है,पर्याप्त बारिश ना होना या फिर बारिश का बहुत देर से आना, वहां के पानी का अत्यधिक प्रयोग कर उसे कम कर देना, जहां पर पानी की कमी होती है वहां अगर फैक्ट्री या खेती किसानी की जाए तो पानी जल्दी खत्म होने लगता है
1. CAUSES OF DROUGHT :-सरना वर्षा की औषधि नॉर्मल से कम होना और वाष्पीकरण ज्यादा होना सुख का कारण हो सकता है तथा जनसंख्या वृद्धि भी एक बहुत बड़ा कारण है और कई बार ऐसी फसलें को उगाना जिससे पानी की खपत बहुत ज्यादा हो जाती है
2. EFFECTS OF DROUGHT :-जब कहीं पर सूखा पड़ता है तो वहां पर पानी की बहुत ज्यादा कमी हो जाती है तथा खाने-पीने की कमियां भी होने लगती है और पीने के पानी की समस्या भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जहां पर सूखा पड़ता है वहां पर फसलें भी बर्बाद हो जाती हैं और सबसे खराब Situation मैं वहां पर desertification (मरुस्थलीकरण) भी होने लगता है, तथा वहां पर विकास की दर भी रुक जाती है जिससे वहां पर कोई भी फैक्ट्री के कारखाने नहीं आगे बढ़ पाते, वहां के Natural Resources भी कम होने लगते हैं लोग उस जगह को छोड़कर दूसरी जगह पर पलायन करने के लिए मजबूर हो जाते हैं
3. DROUGHT MANAGEMENT:-सबसे पहले हमारे पास ज्ञान होना चाहिए जिससे हम पानी की महत्व को समझ सके पानी को बचाकर तथा वर्षा के पानी को सही तरीके से व्यवस्थित करके रखा जा सके हमें रिजर्वायर बनाने चाहिए जहां पर पानी को इकट्ठा करके रखा जा सके और नए-नए irrigation के तरीकों का उपयोग करना चाहिए जिससे पानी का उपयोग कम किया जाए, Crop Mixing and dry farming तरीके का उपयोग कर जगह को सूखने से बचाना चाहिए
DAMS : मानव द्वारा निर्मित बांध एक बहुत बड़ा Contribution (सहयोग) है जिससे कि पानी को इकट्ठा करके रखा जा सकता है और बांध के द्वारा बाढ़ से भी बचा जा सकता है तथा जो जगह सूखे से प्रभावित हैं उन्हें भी हम पानी Suppy कर सकते हैं लेकिन ज्यादा बड़ा बांध कई सारे वातावरण पर बुरा प्रभाव भी डालता है|अगर हम छोटे-छोटे बांध बनाते हैं दो उसका वातावरण पर कम प्रभाव होता है
1. Benefits: :- बांध बनाने के कई सारे फायदे हो सकते हैं जैसे कि आप पानी की सप्लाई अलग-अलग जगहों पर पहुंचा सकते हैं खेती किसानी के लिए फैक्ट्री तथा कारखानों के लिए और हाइड्रो पावर जनरेशन जिससे पानी से बिजली भी बनाई जा सके
2. Problems: जब बांध बनाया जाता है तो कई प्रकार की समस्याएं हो जाती हैं बांध बनाने के लिए हमें एक बहुत बड़ा Area की जरूरत होती है जिससे हमें पेड़ों को काटना पड़ता है वहां की जो Biodiversity (जैव विविधता) को भी खतरा होता है I कई सारी सामाजिक समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती है कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर जाना होता है तथा जो जंगल में जनजाति निवास करती हैं उन पर भी कई समस्याएं का सामना करना पड़ता है, और जानवरों की आबादी पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है, बांध बनाने से बहुत सारी जमीन उस क्षेत्र के अंदर जल मग्न ( land submerged) हो जाती है
SUSTAINABLE WATER MANAGEMENT
1. हमें छोटे-छोटे बांधों का निर्माण करना चाहिए जिससे हम Wetland को protect करके रख सकें
2. हमें बांध बांध को लीकेज से बचाना चाहिए तथा अच्छे पाइप का उपयोग करना चाहिए जिससे पानी का के द्वारा पानी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना आसान हो तथा बर्बादी उसमें कम है
3. हमें soli Management, Micro catchment (जहां थोड़ा-थोड़ा पानी ) development and और पेड़ों को इस तरह से लगाना चाहिए जिससे कि under ground water को बचाया जा सके.
4. हमें Waste water को Recycle करके उपयोग करने लायक बनाना चाहिए
5. हमें ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए जिससे पानी को अलग अलग जगह पर व्यवस्थित किया जा सके तथा उसे समय-समय पर चेक किया जा सके कि किसी प्रकार की उसमें खराबी तो नहीं आ रही|
6. लोगों को पानी की महत्वता के बारे में जागरूक करना चाहिए तथा उसका सदुपयोग के बारे में बताना चाहिए.
No comments:
Post a Comment