Mineral Resources :- (खनिज पदार्थ)
Mineral Resources को जमीन से खोदकर निकाला जाता है जैसे कि लोहा (Iron),कोयला (Coal) बक्साइट आदि जो कि अलग-अलग अवस्था में पाए जाते हैं
USES AND EXPLOITATION OF MINERALS :-
1. बड़ी-बड़ी मशीनों में तथा फैक्ट्री कारखाने बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है -FI, AL, CU.
2. ऊर्जा (energy) बनाने के लिए उपयोग किया जाता है- coal, uranium.
3. रक्षा के लिए हथियार (weapons)बनाने के काम भी आता है
4. Fertilizer बनाने के काम भी आता है जैसे Zn , MN.
5. संचार के साधन बनाने काम में आता है जैसे टेलीफोन के तार और बिजली से चलने वाले उपकरण (device)
6. औषधि (Medicine) बनाने काम भी आता है
ENVIRONMENTAL DAMAGES CAUSED BY MINING ACTIVITIES :-
1. Devegetation:(वनस्पति रहित करना)
मिनरल्स को निकालने के लिए इस जमीन को खुद ना पड़ता है तथा जंगलों में वनों में पेड़ पौधों को भी काटना पड़ता है जिससे हमारा ecological loss भी होता है तथा जमीन पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है
2. Ground water contamination:-
खुदाई से कुछ ऐसे पदार्थ निकलते हैं जो पानी को गंदा कर सकते हैं जैसे sulphur बदल कर sulphuric acid मैं बदलकर जमीन में मिल जाता है.
3. Surface water pollution :
Radio active पदार्थ अगर जमीन में मिलते हैं या पानी में मिलते हैं तो वह उस जगह को खराब कर देते हैं जिससे पानी में रहने वाले Aquatic animals को बहुत खतरा होता है
4. Air pollution: Mineral के द्वारा हवा भी polluted होती है कई सारे ऐसे पदार्थ होते हैं जो हवा में मिलकर vegetation तथा human को भी प्रभावित करते हैं
5. Subsidence of land: कई बार जब mineral की खुदाई होती है तो आसपास के जो क्षेत्र होते हैं वहां पर दरार वगैरह आ जाती है और इससे कई चीजों को नुकसान हो सकता है
EFFECTS OF OVER EXPLOITATION OF MINERALS :-
1. मिनरल्स बहुत तेजी से खत्म हो जाएंगे.
2. वातावरण को भी नुकसान होगा
3. और मिनरल्स खत्म होने के बाद हमें ऊर्जा के लिए और भी साधन की जरूरत होगी
MANAGEMENT OF MINERAL RESOURCES :-हमें सिर्फ जरूरत के अनुसार ही चीजों को उपयोग में लाना चाहिए, और ज्यादा से ज्यादा ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए कि जिससे कोई नुकसान ना हो तथा New mineral deposit जगहों को ढूंढना चाहिए l और जो Mineral हम लोगों ने यूज किए हुए हैं उनको Recycle करके reuseable बनाना चाहिए
No comments:
Post a Comment